सेवा-भावी संस्थाएं
विकास की गति में जब-जब कहीं रूकावटें आने लगती है अथवा जहाँ मानव के कल्याण की सोच का उत्थान होता है तब निर्माण होता है एक-सेवा भावी संस्था का। संस्था जो प्रत्येक सामाजिक इकाई को "स्व" की सीमित भावना से निकाल कर सर्वेभवन्तु: सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः जैसे लोकोपकारी सूत्रों से व्यक्ति को जोड़ती है। प्रेरित विकास-पथ पर अग्रसर होने के लिए रचती है सामाजिक सद्भावना, सच्चरित्रता तथा एकजुटता की ऐसी मिशाल जो समस्त समाज के सर्वागिंण विकास को आलोकित करती है तथा उनके कल्याणकारी कार्यो में अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करती है । ऐसी समस्त सेवाभावी संस्थाओं का परिचय श्रीडूँगरगढ़ वेबसाइट में प्रकाशित कर हम गौरव का अनुभव कर रहे हैं ।
तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा
तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा
पारीक भवन, कालू बास
पारीक भवन, कालू बास